होशंगाबाद। दिनांक-11.04.2018 को आवेदिका निवासी आवास कॉलोनी थाना बनखेड़ी जिला होशंगाबाद द्वारा राज्य स्तरीय महिला हेल्प लाईन-1090 में कॉल कर बताया कि उसके साथ महेन्द्र अमोले ने शादी का झांसा देकर 15 साल से संबंध रखे और अब शादी करने से मना कर रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना बनखेड़ी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। थाने द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी महेन्द्र अमोले के विरूद्ध धारा- 376(2) एन भा0द0वि0 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Police News Image

District
Hoshangabad