अनियंत्रित होकर पलटी कार, डायल-100 ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
अनियंत्रित होकर पलटी कार, डायल-100 ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
उज्जैन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 11 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला गुना थाना धरनावदा क्षेत्र के अंतर्गत गादेर गाँव ए.बी. रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक कपिल यादव और पायलेट पवन मीणा ने मौके पर पहुँचकर पाया कि एक परिवार के पाँच सदस्य अपनी कार से उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन करके बरेली उ.प्र. जा रहे थे तभी थाना धरनावदा क्षेत्र के गादेर गाँव ए.बी. रोड पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें पांच व्यक्ति घायल हो गए हैं। स्टाफ ने डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से सभी घायलों को शासकीय जिला अस्पताल गुना पहुँचाया।
