अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर को 11 फरवरी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भानगढ रोड इन्दौर पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी न्यू हीरानगर सुखलिया इन्दौर बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास रखी सफेद बोरी में पांच किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा कीमत दो लाख रुपये का मिला। जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
