डायल-100 की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से प्रशासन ने बालविवाह होने से रोका
डायल-100 की तत्परता पूर्वक की गई कार्यवाही से प्रशासन ने बालविवाह होने से रोका
अशोकनगर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में 23 फरवरी को एक कॉलर ने सूचना दी कि अशोकनगर जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में एक नाबालिग की शादी हो रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुये राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल व्दारा तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम अशोकनगर को सूचित किया गया और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी सूचना से अवगत कराया गया। डायल 100 स्टाफ कैलाश एवं पायलेट सचिन बैरागी के साथ महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति सुधारानी शर्मा की टीम एवं कोतवाली थाना प्रभारी तत्काल ग्राम शंकरपुर पहुँचे। टीम ने वहाँ के कुछ लोगों से पूछताछ की। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया। परिजनों से लड़के एवं लड़की के जन्म संबंधी दस्तावेज़ों की जाँच में लड़की की उम्र नौ माह कम पाई गई। टीम व्दारा नाबालिग की शादी रुकवाई गई तथा उनके परिजनों से बालिग होने तक शादी न करने का शपथपत्र लिया गया। डायल-100 की त्वरित कार्यवाही, सजगता एवं तत्परता से बाल विवाह होने से रोका जा सका।
