डायल-100 ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग तक पहुंचाया
डायल-100 ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग तक पहुंचाया
भिंड। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा न केवल आमजन की सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है, अपितु राष्ट्रहित से जुड़े विषयों में भी अहम भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में भिंड जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल के पास घायल अवस्था में मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर को डायल-100 सेवा के स्टाफ ने एफआरवी वाहन से समुचित इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया।
गुरूवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला भिंड थाना कोतवाली के अंतर्गत एक मोर घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना के आधार पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक भरत लाल पाठक और पायलेट प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुँचकर पाया कि मोर को कुत्तों ने घायल कर दिया था। जिसे डायल-100 के एफ़आरवी स्टाफ द्वारा वन विभाग के सुपुर्द किया गया।
