डायल-100 सेवा ने बचाई नीलगाय की जान
डायल-100 सेवा ने बचाई नीलगाय की जान
कटनी। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा आम जनता के साथ-साथ बेजुबान वन्य प्राणियों की मदद के लिए भी तत्पर रहती है। इसी कड़ी में कटनी जिले में डायल-100 सेवा के स्टाफ ने एफआरवी वाहन से एक नील गाय को इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया। यह नील गाय तालाब में फंस गई थी।
बुधवार को भोपाल स्थित डायल-100 सेवा के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में कटनी जिले के थाना रीठी के अंतर्गत ग्राम खोहारी से इस वन्य प्राणी के तालाब में फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर जिले से एफआरवी वाहन को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। एफआरवी स्टाफ आरक्षक आशुतोष यादव और पायलेट राम कुमार सेन ने गांववालों और वन विभाग टीम की मदद से तालाब में फंसी नील गाय को बाहर निकाला और वन विभाग के सुपुर्द किया।
