गुना पुलिस ने पकड़ा शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर
गुना पुलिस ने पकड़ा शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने जिले में वाहन चोरी के मामलों को संवेदनशीलता से लेते हुये चोरी हुऐ वाहनों को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा एवं उनकी टीम ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी की 6 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गत दिवस कोतवाली निरीक्षक को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल से हरिपुर तरफ से आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस भेजकर हरिपुर रोड़ पर चैकिंग लगवाई गई। चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी के आते ही पुलिस द्वारा गाड़ी को रोककर उसके चालक से नाम पता पूछने पर उसने राजस्थान के बांरा जिले के अरूणावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजाजपुर का निवासी होना बताया। मोटरसाईकिल के दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा कागजात नहीं होना पाया गया। पूछताछ करने पर युवक ने मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य जिलों से 5 और चोरी की मोटर सायकलें पुलिस ने जब्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
