घायल हिरण को डायल-100 ने इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया
घायल हिरण को डायल-100 ने इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया
जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ बेजुबानों को भी सहारा दे रही है। इसी कड़ी में जबलपुर जिले के थाना खमरिया के अंतर्गत मानेगाँव में घायल अवस्था में मिले हिरण को इलाज के लिए डायल-100 के एफआरवी वाहन ने वन विभाग कार्यालय तक पहुंचाया।
भोपाल स्थित डायल-100 के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला जबलपुर थाना खमरिया के अंतर्गत मानेगाँव में एक हिरण घायल हो गया है। इस सूचना पर एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक मोती सिंह और पायलेट शुभम ने मौके पर पहुँचकर बताया कि एक हिरण नहर में गिरकर घायल हो गया है। एफ़आरवी स्टाफ ने घायल हिरण को अपने संरक्षण मे लेकर वन विभाग के अमले के सुपुर्द किया।
