घायल हिरण को डायल-100 ने इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया
घायल हिरण को डायल-100 ने इलाज के लिए वन विभाग तक पहुंचाया
सागर। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ बेजुबानों को भी सहारा दे रही है। इसी कड़ी में सागर जिले के थाना मोतीनगर के अंतर्गत धरम श्री गाँव के पास घायल अवस्था में मिले हिरण को इलाज के लिए डायल-100 के एफआरवी वाहन ने वन विभाग कार्यालय तक पहुंचाया।
भोपाल स्थित डायल-100 के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला सागर थाना मोतीनगर के अंतर्गत धरम श्री गाँव में एक हिरण घायल हो गया है। इस सूचना पर एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रभु दयाल राय और पायलेट मनोज त्रिपाठी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि एक हिरण को गाँव में कुत्तो द्वारा घायल कर दिया गया है। एफ़आरवी स्टाफ ने घायल हिरण को अपने संरक्षण मे लेकर वन विभाग के अमले के सुपुर्द किया।
