घर से निकलकर रास्ता भटका 10 वर्षीय बालक, डायल-100 सेवा ने चाइल्ड हेल्प लाईन के किया सुपुर्द
घर से निकलकर रास्ता भटका 10 वर्षीय बालक, डायल-100 सेवा ने चाइल्ड हेल्प लाईन के किया सुपुर्द
शिवपुरी। दिनाँक 12-02-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला शिवपुरी थाना के कोतवाली के अंतर्गत एक 10 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.05 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ सउनि कमल राम भगत और पायलेट रवि त्रिपाठी द्वारा मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया गया तथा थाना कोतवाली के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाईन के सुपुर्द किया।
Police News Image

District
Shivpuri