घर से निकलकर रास्ता भटकी 02 बच्चियों को डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलवाया
घर से निकलकर रास्ता भटकी 02 बच्चियों को डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलवाया
इंदौर। दिनाँक 13-01-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला इंदौर के थाना राजेन्द्र नगर के अंतर्गत राऊ गोल चौराहे पर कॉलर को दो बच्चियाँ मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.28 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ए.एस.आई. - गोपाल दास गंगराडे और पायलेट- लोकेश बरोड़ ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर बच्चियों को संरक्षण में लिया और बच्चियों को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्ची के घर की जानकारी मिली। तब तक बच्चियों के परिजन थाने पहुँच गए थे। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बच्चियों को लेकर थाने पहुँचे। जहाँ बच्चियों द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत दादी के सुपुर्द किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया गया की दोनों बच्चियाँ खेलते – खेलते घर से बाहर निकलकर रास्ता भटक गई थी। बच्चियां के उदास चेहरों पर अपने परिजनों के पास जाते ही मुस्कुराहट उभर आई।
