कार दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
कार दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
आगर मालवा। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सात जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला आगर मालवा के थाना आगर के अंतर्गत काशी बर्दिया गाँव के पास दो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, जिसमें चार व्यक्ति घायल हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राकेश जाटव और पायलेट पंकज प्रजापति ने मौके पर पहुँचकर पाया कि सुसनेर रोड़ पर दो कार आपस में टकराकर पलट गई हैं जिससे कार में सवार चार व्यक्ति घायल हो गए हैं। एफआरवी स्टॉफ ने सभी घायलों को डायल-100 वाहन से जिला अस्पताल आगर मालवा में भर्ती कराया।
