मध्य रात्री में कार हुई खराब, डायल-100 ने की सहायता
मध्य रात्री में कार हुई खराब, डायल-100 ने की सहायता
शिवपुरी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 26 जनवरी की मध्य रात्री सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी थाना पिछोर के अंतर्गत कॉलर की कार खराब हो गयी है, कार में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता चाहते हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफआरवी स्टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि कॉलर अपने परिवार के साथ मथुरा से इंदौर अपने घर जा रहे थे तभी मध्य रात्रि में, अचानक जिला शिवपुरी थाना पिछोर क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास उनकी कार का टायर पंचर हो गया। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। एफ़आरवी स्टाफ के आरक्षक मोहन सिंह बघैल, सैनिक रमेश नरवरिया और पायलेट रवीद्र वंशकार ने मेकेनिक ले जाकर कार का पंचर ठीक कराया तथा सभी को गंतव्य के लिए रवाना किया।
