मध्य रात्री में कार हुई खराब, डायल-100 ने की सहायता
मध्य रात्री में कार हुई खराब, डायल-100 ने की सहायता
उज्जैन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 27 जनवरी को मध्य रात्री सूचना प्राप्त हुई कि उज्जैन थाना नागदा के अंतर्गत ग्राम हताई के पास कॉलर की कार खराब हो गयी है, कार में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता चाहते हैं। थाना कोतवाली एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम उज्जैन को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया। एफआरवी स्टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि श्री कमल अर्जुन सिंह अपने परिवार के साथ राजस्थान से इंदौर जा रहे थे तभी मध्य रात्रि में, अचानक जिला उज्जैन के अंतर्गत ग्राम हताई के पास उनकी कार तकनीकी समस्या के कारण खराब हो गयी। उनके साथ पांच अन्य सदस्य भी थे। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। एफ़आरवी स्टाफ के आरक्षक योगेंद्र सैगर और पायलेट सिद्धार्थ दामोद ने कार को गाँव में सुरक्षित जगह पार्किंग कराई तथा सभी को बस से इंदौर के लिए सुरक्षित रवाना किया।
