मध्य रात्रि में कार का ईंधन हुआ खत्म, डायल-100 ने पहुँचाई सहायता
मध्य रात्रि में कार का ईंधन हुआ खत्म, डायल-100 ने पहुँचाई सहायता
ग्वालियर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर थाना घाटीगाँव के अंतर्गत घाटीगाँव के पास जंगल इलाके में कॉलर की गाड़ी का डीजल खत्म हो गया है, साथ में परिवार के अन्य सदस्य भी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक दिगंबर जाट, आरक्षक सतेन्द्र मौर्य और पायलेट धीरज शुक्ला ने मौके पर पहुँचकर पाया कि कॉलर संदीप चतुर्वेदी जो परिवार के साथ मथुरा से गुना जा रहे थे जिनकी कार का रास्ते में डीजल खत्म हो गया है। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने ईंधन उपलब्ध कराकर सभी लोगों को गन्तव्य के लिए रवाना किया।
