महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
दतिया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला दतिया के थाना थरेट के अंतर्गत टोड़ा पहाड़ गाँव में एक 24 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक संतोष कुमार और पायलेट आकाश शर्मा ने घटनास्थल टोड़ा पहाड़ गाँव पर पहुँचकर पाया कि अज्ञातकारणों से एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने पीड़ित महिला को परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल इंदरगढ़ पहुँचाया।
