मोटरसाईकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
मोटरसाईकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
सतना। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में चार जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सतना थाना ऊंचेहरा क्षेत्र के अंतर्गत खोह गाँव के पास एक मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें दो व्यक्ति घायल हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक संजय तिवारी और पायलेट सतेन्द्र कुशवाहा ने मौके पर पहुँचकर पाया कि मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल ऊंचेहरा में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
