ओमनी कार अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ओमनी कार अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
खरगौन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में एक जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला खरगौन थाना गोगावन के अंतर्गत एक ओमनी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक अमर सिंह और पायलेट शारुख पठान ने मौके पर पहुँचकर पाया कि एक मारुति ओमनी वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हो गए हैं। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने सभी घायलों को शासकीय अस्पताल गोगावन में भर्ती कराया।
