पंजाब से भोपाल आ रहे परिवार की कार हुई ख़राब, डायल-100 ने की सहायता
पंजाब से भोपाल आ रहे परिवार की कार हुई ख़राब, डायल-100 ने की सहायता
गुना। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 18 जनवरी को प्रात: 4:06 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला गुना थाना धरनावदा क्षेत्र के अंतर्गत आगरा – मुंबई हाइवे पर कॉलर की कार खराब हो गई है। कार में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता चाहते हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर पाय कि श्री जगजीत सेंगर अपने परिवार के साथ पंजाब (जालंधर) से भोपाल जा रहे रहे थे तभी थाना धरनावदा के अंतर्गत उनकी कार पंचर हो गई। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। एफ़आरवी स्टाफ के आरक्षक शहवाल खान और पायलट पवन मीणा ने कार का पंचर सही कराकर जगजीत सेंगर एवं उनके परिवार को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।
