प्रसव पीड़ा से पीडि़त महिला को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
प्रसव पीड़ा से पीडि़त महिला को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
अनूपपुर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 25 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अनूपपुर के थाना बिजुरी के अंतर्गत ग्राम कोठी पकरिया में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक विजय मरावी, आरक्षक तुलसी राम और पायलेट राम खिलावन ने मौके पर पहुँचकर पाया कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। अस्पताल ले जाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं होने पर महिला के परिजनों ने डायल-100 सेवा से मदद माँगी। डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ ने पीडि़त महिला को परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल बिजुरी में भर्ती कराया।
