पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुई नववर्ष की शुरूआत
पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुई नववर्ष की शुरूआत
भोपाल। पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रगान जन गण मन एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ नववर्ष का आगाज हुआ। नव वर्ष के पहले दिन पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने वंदे मातरम गायन के बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी ने गत वर्ष के दौरान पुलिस महकमे द्वारा किये गये विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि ईमानदारी, निष्ठा, आपसी सहयोग, समन्वय तथा टीम भावना के साथ सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें।
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
