पुलिस स्टूडेंट कैडेट (SPC) योजना के अंतर्गत छात्रों को दिखाया गया राज्य स्तरीय डायल-100 कन्ट्रोल रूम
पुलिस स्टूडेंट कैडेट (SPC) योजना के अंतर्गत छात्रों को दिखाया गया राज्य स्तरीय डायल-100 कन्ट्रोल रूम
भोपाल। दिनाँक 19 फरवरी को भोपाल के शासकीय बाग उमराव दूल्हा विद्यालय के 18 छात्रों को पुलिस स्टूडेंट कैडेट (SPC) योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम दिखाया गया। पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह के निर्देशन मे डायल-100 की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दल को राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में कई रोचक प्रश्न किए जिनका उत्तर डायल-100 की टीम द्वारा दिया गया। भ्रमण कार्यक्रम के समय उप पुलिस अधीक्षक (डायल-100) श्री किशोर खड़कोतकर, निरीक्षक (रेडियो) श्रीमति आराधना पटेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अध्यापकगणों द्वारा छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध प्रदान करने के लिए डायल-100 टीम का आभार व्यक्त किया गया।
