राजगढ़ पुलिस की लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, चार सटोरियों से 27650 रुपए किये जप्त
राजगढ़ पुलिस की लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, चार सटोरियों से 27650 रुपए किये जप्त
राजगढ़। दिनांक 19/02/21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, धनराज ढाबे ग्राम मऊ के पास कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा अंक पर्ची पर रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा लिख कर खिला रहे हैं। थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना हुए, धनराज ढाबा ग्राम मऊ पहुंचकर अवैध रूप से सट्टा कर रहे चार लोगों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई जिनके पास से सट्टा अंक लिखी पर्ची लीड पेन व कार्बन के टुकड़े मिले, उक्त चारों व्यक्तियों का कृत्य सट्टा अधिनियम के अंतर्गत आने से चारों व्यक्तियों नगदी 27650 रुपये व चार मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम उप निरीक्षक गोविंद मीणा, प्रधान आरक्षक जब सिंह परमार, अनिल सिसोदिया, आरक्षक रवि शर्मा, ,अमन खान, दिवाकर वर्मा, आशीष सेन, सत्येंद्र जाट, राहुल धर्मला एवं राकेश चोखटिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
