रास्ता भटके दो मासूम बच्चों को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
रास्ता भटके दो मासूम बच्चों को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
ग्वालियर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में चार फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना मुरार के अंतर्गत माधवपुरा के पास दो बच्चे मिले हैं, जो अपने घर का रास्ता भटक गये हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक राजेश कदम और पायलेट नासिर खान ने मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ में बच्चों ने अपने पिता का नाम और पता बताया गया, जहाँ पर स्टॉफ ने पहुँचकर बच्चों को सत्यापन उपरांत उनके पिता के सुपुर्द किया।
Police News Image

District
Gwalior