रास्ता भटके पांच वर्षीय बालक को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
रास्ता भटके पांच वर्षीय बालक को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
सागर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 9 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना मकरोनिया क्षेत्र के अंतर्गत नेहा नगर में एक पांच वर्षीय बच्चा मिला है,जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक जगदीश सेंगर, राम सिंह और पायलेट शुभम रावत ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया तथा आस-पास के क्षेत्र कॉलोनियों में परिजन की तलाश की। परिजनों के मिलने पर पहचान व सत्यापन उपरांत बच्चे को उनके सुपुर्द किया।
Police News Image

District
Sagar