रास्ता भटके पांच वर्षीय बच्चे को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
रास्ता भटके पांच वर्षीय बच्चे को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
भिंड। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 14 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड के थाना मिहोंना के अंतर्गत मंदिर के पास एक पांच वर्षीय बच्चा मिला है ,जो घर का रास्ता भटक गया है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक धर्मेन्द्र यादव और पायलेट देवेन्द्र शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और बच्चे को साथ लेकर आस-पास परिजनों की तलाश की। प्रसारण करने पर बच्चे के परिजनों की जानकारी मिली। एफ.आर.व्ही. स्टॉफ ने पहचान व सत्यापन उपरांत बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया।
