रास्ता भटकी बच्ची को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
रास्ता भटकी बच्ची को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
सतना। अपने घर का रास्ता भूल चुकी एक बच्ची को डायल-100 ने परिजनों से मिलवा दिया। भोपाल स्थित डायल-100 के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में गत बुधवार सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जैतवारा क्षेत्र के अंतर्गत मारवा गाँव के पास एक आठ वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है। जिले की डायल-100 एफ़आरवी को मौके पर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक महेश बंसल और पायलेट दिलीप शुक्ला द्वारा बच्ची को साथ में लेकर आस-पास परिजनों की तलाश की। बच्ची द्वारा बतायी जानकारी के अनुसार बच्ची के परिजनो को खोजा गया। समीपवर्ती कॉलोनियों में प्रसारण कराने पर बच्ची के परिजनो के संबंध में जानकारी मिल गई। बच्ची की पहचान व सत्यापन कराने के उपरांत उसे परिजनो को सुपुर्द किया गया।
