सागर पुलिस ने 150 किलोग्राम गाँजा सहित तीन आरोपी पकड़े
सागर पुलिस ने 150 किलोग्राम गाँजा सहित तीन आरोपी पकड़े
सागर। सागर जिले की केंट पुलिस ने 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से चलाई जा रही मुहिम के तहत सागर केंट थाना पुलिस को यह सफलता मिली है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केंट थाना पुलिस और सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने ने पटकुई बरारू रोड स्थित फौजी धाम में घेराबंदी कर आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता बारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61 साल, वैभव पिता रामकुमार श्रीवास्तव उम्र 22 साल दोनो निवासी राजीव गांधी पार्क के पास हाल फौजीधाम वरारू केन्ट सागर और भगतराम तिवारी पिता दयालदास तिवारी उम्र 56 वर्ष निवासी गोपालगंज वेयर हाऊस के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकड़ा। उनके कब्जे से 8 प्लास्टिक के बोरो में कुल 150 किलोग्राम गाँजा जब्त किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
