सायबर सेल सिंगरौली ने गुम हुए 74 मोबाइल फोन खोजे
सायबर सेल सिंगरौली ने गुम हुए 74 मोबाइल फोन खोजे
सिंगरौली। मध्यप्रदेश पुलिस का सायबर सेल ऑन लाइन ठगी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ चोरी गए अथवा गुम हुए मोबाइल फोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बरामद करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस क्रम में सायबर सेल सिंगरौली ने विशेष अभियान चलाकर पिछले कई माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 74 मोबाइल फोन ढूंढकर बरामद किए हैं। पुलिस ने संबंधित शिकायतकर्ताओं को कार्यालय बुलाकर उनके मोबाईल फोन सुपुर्द किए। इन मोबाईल का अनुमानित मूल्य लगभग नौ लाख पचास हजार रूपये है। अपने मोबाईल फोन वापस पाकर सभी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने सिंगरौली पुलिस की सराहना की।
