शहडोल पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन
शहडोल पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस योजना के सुचारू क्रियान्वयन क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन
शहडोल। पुलिस की कार्यप्रणाली को नागरिक हितेषी बनाना एवं थानों की कार्यप्रणाली को स्वचालित कर उसे अधिक पारदर्शी बनाना के साथ ही विवेचना अधिकारी को अपराध की विवेचना और अपराधियों की खोजबीन सुगम बनाने तथा पुलिस थानों, जिलों तथा अन्य पुलिस इकाइयों के मध्य में पारस्परिक व्यवहार तथा सूचना के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क(CCTNS) Crime and Criminal Tracking Network & Systems (CCTNS) योजना शुरू की गयी है। दिनांक 13.02.2021 को पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौधोगिकी की क्षमता बढ़ाने के लिए जिले के सभी थाना/चौकियों में सीसीटीएनएस की समीक्षा बैठक एवं टी.ए. कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। सीसीटीएनएस में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिया गया और निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी सम्बंधित थाने में जाकर समस्त स्टॉफ को सीसीटीएनएस एवं टीए संबंधी ऑनलाइन कार्य में प्रशिक्षित करेंगे। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, मुख्य लिपिक प्रवीण कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टॉफ एवं सभी थानों के लगभग 60 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
