शहडोल पुलिस ने अवैध गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
शहडोल पुलिस ने अवैध गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
शहडोल। पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने अवैध मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने, क्रय-विक्रय करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी निर्देश के परिपालन में जिले की कोतवाली पुलिस टीम ने लगभग 16 किलो 560 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस को 16 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक पुरूष तथा एक महिला केन्द्रीय विद्यालय के आगे महुआ के पेड के नीचे जंगल में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दीपक कुशवाहा पिता शोभनाथ उम्र 25 वर्ष और उसकी माँ पति शोभनाथ कुशवाहा उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी कल्याणपुर जिला शहडोल को पकड़ा। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में 16 किलो 560 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। जिसे विधिवत जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
