शहडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली दवाई के साथ एक आरोपी पकड़ा
शहडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली दवाई के साथ एक आरोपी पकड़ा
शहडोल। शहर में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय करने वाले तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देशित किया है। इसी निर्देशों के तारतम्य में बुढार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
16 जनवरी को रात्रि थाना बुढार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा और नशीली दवाई कफ शीरफ लेकर विक्रमपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर बुढार पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान से सचिन उर्फ शनि मिश्रा पिता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी सरईकांपा को घेराबंदी कर पकडा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से आठ किलो तीन सौ ग्राम गांजा एवं 6 शीशी नशीली दवाई कोरेक्स कीमती करीब 70,000 रूपये की प्राप्त हुई। जिसे विधिवत जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
