ट्रक और पिकअप दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ट्रक और पिकअप दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
विदिशा। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 31 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला विदिशा थाना त्योंदा के अंतर्गत ग्राम बगरोदा में एक ट्रक और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, जिसमें दो व्यक्ति घायल हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक आकाश शर्मा, सैनिक तेज सिंह और पायलेट सोमत सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि ट्रक और पिकअप की आपसी भिड़ंत हो गई हैं, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। एफआरवी स्टॉफ ने घायलों को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल त्योंदा पहुँचाया।
