व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
गुना। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सात फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला गुना के थाना बजरंगगढ़ के अंतर्गत चंडोल गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं है। डायल-100 एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक जगत सिंह और पायलेट राहुल ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। अस्पताल ले जाने का साधन न मिलने पर परिजनों ने डायल-100 को कॉल कर सहायता मांगी। सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी ने पीड़ित व्यक्ति को परिजनों के साथ तत्काल जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया।
