व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
ग्वालियर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 12 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर थाना ग्वालियर के अंतर्गत गोल पहाड़िया में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक सोनू सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह और पायलेट राजेश सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुँचकर पाया कि गोल पहाड़िया निवासी विजय बंसल पिता आनंद बंसल उम्र 44 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं, जिससे वह बेहोश हो गए हैं। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने पीडि़त को डायल-100 वाहन की मदद से जिला अस्पताल ग्वालियर पहुंचाया।
