युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया
युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया
शिवपुरी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना पिछोर के अंतर्गत ग्राम कमलपुर में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, उसे अस्पताल ले जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक माखन लाल और पायलेट भानु कलावत ने मौके पर पहुँचकर पाया कि ग्राम कमलपुर निवासी नरेन्द्र लोधी ने पारिवारिक कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसकी सूचना पर डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से पीडि़त व्यक्ति को परिजन के साथ ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में भर्ती कराया।
